अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत पुरनिया चौराहे के पास साइन इन कैफे में 'लाइव ज्ञान' ई लर्निंग संस्था का किया गया उद्घाटन
लखनऊ/खबर :- अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत पूर्णिया चौराहे के पास साइन इन कैफे में लाइव ज्ञान संस्था का किया गया उद्घाटन राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत पुरनिया तिराहे के पास साइन इन कैफे में लाइव ज्ञान संस्था का केक काटकर उद्घाटन किया गया वहीं संस्था के फाउंडर शाहनवाज खान ने जानकारी देते हुए कहा कि लाइव ज्ञान संस्था एक ई लर्निंग प्रोग्राम मिक संस्था है वहीं संस्था के माध्यम से बच्चों को डिजिटल शिक्षा दी जाएगी। जिससे पढ़ाई के साथ-साथ कुछ रोजगार भी कर सकें । शिक्षा व्यवस्था को लेकर बताया कि सरकार में पढ़ाई शिक्षा के मामले में बहुत पीछे है।
इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन अनुराग ने किया। वहीं शिवाशीश दीक्षित, आजाद खान, जेहान, विनोद, आलोक और प्रदुमन सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
संवाद सूत्र की खास रिपोर्ट