संस्कारों की गरिमामय विशाल बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Sanvad Sutra
खबर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के इस युग में जिसमें पाश्चात्य सभ्यता हावी हो चुकी है। उसके विपरीत उन्होंने एक प्रधानमंत्री के भी दायित्व का पूर्ण निर्वाह करते हुए अपनी स्वर्गीय माता हीराबेन के लिए पानी धाम किया।
वही 28 दिसम्बर बुधवार को जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का देहावसान हो गया था। उन्होंने उस दिन से लेकर आज तक देश की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही अपने नैतिक कर्तव्यों के प्रति भी उतने ही गंभीर हैं। आज उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अपने बाल मुंडवा जिसे गुजरात में "पानी धाम" कहते हैं। संस्कार का नाम इस तरह एक सच्चे कर्म योगी बनकर उन्होंने अपनी माता हीरा वेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संवाद सूत्र से संजीव पांडेय को रिपोर्ट