चेतिया मार्ग पर जर्जर पुल दे रहा हादसे को न्योता
चेतिया मार्ग पर जर्जर पुल दे रहा हादसे को न्योता
सिद्धार्थनगर ब्यूरो रिपोर्ट :- शोहरतगढ़ के चेतिया मार्ग पर खरगा बार गांव के पास बनी पुलिया हादसे को दावत तिथि नजर आ रही है। जहां काफी लोग हादसे के शिकार भी हो चुके हैं।
बानगंगा बड़ी नहर मैं दोनों तरफ पानी के कटाव से नहर की स्थिति बहुत ही खराब है। जहां क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नहर विभाग के अधिकारियों को कई बार जर्जर पुल की सूचना दी गई। लेकिन नहर विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया । वही नहर पर बने पुल के दोनों तरफ डिवाइडर पूरी तरह से टूट गए हैं। जिससे आए दिन जनता हादसे का शिकार होती रहती है। इसमें नहर विभाग की पूरी तरह लापरवाही सामने आ रही है।
सिद्धार्थ नगर से खास रिपोर्ट के साथ शैलेंद्र कुमार पांदडेय