बाकल थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी की बड़ी कार्यवाही
वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल एवं कार से जप्त किए 3 लाख 50 हजार रुपए
मामला मध्य प्रदेश के कटनी से--- कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन और स्लीमनाबाद एसडीओ की अखिलेश गौर के मार्गदर्शन पर विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिकोण रखते हुए बाकल बस स्टैंड में सघन वाहन चेकिंग की गई वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल M. P. 21,MF.5095 के चालक कमलेश पटेल निवासी पाकर के पास से 2 लाख 50 हजार रुपए और, एक कार, M. P. 20, CM, 6943 की चेकिंग की गई तो डैस बोर्ड में चालक आदेश जैन निवासी ग्राम खुर्सी थाना बाकल के पास से 1 लाख रूपये जप्त किए गए दोनों व्यक्तियों से पैसे रखने के संबंध में पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब एवं दस्तावेज पेश किया गया तो उपरोक्त राशि गवाहों के समक्ष वापस भी की गई इस सघन वाहन चेकिंग में बाकल थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी, सहित पुलिस बल की अहम भूमिका रही,
*प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय*