लकड़ी माफिया के साथ-साथ इलाके के एक आरा मशीन संचालन यह की भूमिका सवालों के घेरे में

लकड़ी माफिया के साथ-साथ इलाके के एक आरा मशीन संचालन यह की भूमिका सवालों के घेरे में

कौशाम्बी :कड़ा धाम थाना क्षेत्र के बेखौफ लकड़ी माफियाओं ने विशालकाय महुआ का हरा पेड़ काट दिया है और वाहन में भरकर हरे पेड़ की काटी गई लकडियो को लकड़ी माफिया क्रेन व मजदूरों के सहयोग से उठा ले गए हैं विशालकाय हरे पेड़ को काटने में लकड़ी माफियाओं ने पेट्रोलिंग आरा मशीन का प्रयोग किया है बताया जाता है कि विशालकाय हरा पेड़ को काटने में लकड़ी माफियाओं ने दर्जनों मजदूरों को लगाया था खुलेआम हरे पेड़ काटे जाने के बाद भी वन विभाग से लेकर थाना पुलिस तक अनजान बनी रही खबर लिखे जाने तक लकड़ी माफियाओं और उनके मजदूरों पर मुकदमा दर्ज करके लकड़ी बरामद करने का प्रयास पुलिस और वन विभाग ने शुरू नहीं किया है

जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हब्बूनगर सिपाह में कई विशालकाय महुआ का हरा पेड़ लकड़ी माफियाओं ने काटकर ध्वस्त कर दिया है पेट्रोलिंग आरा मशीन से हरा पेड़ को काटने के बाद लकड़ी माफियाओं ने वाहन में लकड़ियां भर कर उठा ले गए हैं पेड़ कट जाने और लकड़िया ले जाने के बाद भी वन विभाग से लेकर कड़ा धाम पुलिस अनजान बनी रह गई है 

इलाके में लकड़ी माफियाओं का हरे पेड़ को काट कर उठा ले जाने का प्रतिदिन का खेल हो गया है बताया जाता है कि थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की लकड़ी माफियाओं से बेहद सांठगांठ है जिससे इलाके में आए दिन हरे पेड़ों को काटकर उसकी लकड़ी भी वाहन में भरकर लकड़ी माफिया उठा ले जाने में कामयाब हो रहे हैं इलाके के लोगों ने डीएम एसपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लकड़ी माफिया के साथ साथ वाहन चालक वाहन मालिक और दर्जनों मजदूरों पर मुकदमे और जुर्माना वसूली की कार्रवाई करते हुए हरे पेड़ की काटी गई लकड़ी को बरामद करने की मांग की है ग्रामीणों ने कहा है कि इस मामले में क्षेत्र की एक आरा मशीन संचालक की भी भूमिका सवालों के घेरे में है और आरा मशीन संचालक के कारनामों की जांच करते हुए उसके आरा मशीन से लकड़ी बरामद कराई जाए और आरा मशीन संचालक पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए।

रिपोर्ट-जोहित कुमार