किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा "मेरी माटी; मेरा देश" कार्यक्रम का अयोजन 

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा "मेरी माटी; मेरा देश" कार्यक्रम का अयोजन 

लखनऊ।आज दिनांक 26 अगस्त 2023 को के जी एम यू  में  माननीय  कुलपति  महोदया , प्रो सोनिया नित्यानंद, के दिशा निर्देशानुसार पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता, प्रो अनिल निश्चल एवम  अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो आर एस कुशवाहा द्वारा "मेरी माटी; मेरा देश" अभियान के अंतर्गत  पंच प्रण शपथ ग्रहण समारोह एवम भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर वाद विवाद  प्रतियोगिता का आयोजन कलाम  सेंटर में किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ  माननीय कुलपति महोदया प्रो ० सोनिया नित्यानंद के कर कमलों द्वारा "जल भरो "  समारोह द्वारा किया गाया।

कार्यक्रम डीन एकेडेमिक्स, प्रो अमिता जैन एवम डीन नर्सिंग, प्रो पुनीता माणिक की गरिमामई उपस्थिति में हुआ। इसके अतरिक्त के जी एम यू के चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट, प्रो एस एन शंखवार, प्रो  अनूप वर्मा, प्रो दिव्यानाराय उपाध्याय एवम अन्य फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पैरामेडिकल छात्रा-छात्राओं द्वारा फूलों से बनी भव्य रंगोली एवं दीप प्रज्वलित कर पंच प्रण शपथ ग्रहण समारोह का सफल आयोजन किया गया एवं केजीएमयू अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग की डॉ शूली  के  सहयोग से  आयोजित की वाद विवाद प्रतियोगिता में मेडिसिन, डेंटल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी वीनू दुबे एवं  आयोजन पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के  शिवानी  श्रीवास्तव , मंजरी शुक्ला एवम् सोनिया शुक्ला के द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना एवं देश के शहीद वीर विरांगनो को सम्मान देना था।

सुनील चौरसिया लखनऊ की खास खबर