बहोरीबंद के सिंदूरशी चेक पोस्ट नाके पर पहुंचे कटनी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक
बहोरीबंद के सिंदूरशी चेक पोस्ट नाके पर पहुंचे कटनी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक
*चेक पोस्ट नाके पर हर आने जाने वाले वाहनों पर रखी जा रही खास नजर*
*थाना प्रभारी ने बताया उच्च अधिकारियों के निर्देशन का पालन करने हर संभव किया जाएगा प्रयास*
खबर मध्य प्रदेश के कटनी से -- कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन बहोरीबंद के सिंदूर्शी चेक पोस्ट नाके पर पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सिंदूरशी नाके पर संघन वाहन चेकिंग चल रही है, स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन पर बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ संघन वाहन चेकिंग, ,
के साथ अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है, साथ ही बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ग्राम बचैया पहुंचकर स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए एक ही दिन जुलूस एवं विसर्जन का कार्यक्रम रखने लोगों से अपील की
और दुर्गा पंडाल का भ्रमण करते हुए माता रानी की आरती में सम्मिलित हुए
*प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय*