असंकर्मणी भूमि आराजी संख्या 622को गलत तरीके से बेचा गया । जिसके कारण बहू और बेटा खारहे हैं दर-दर की ठोकरें

असंकर्मणी भूमि आराजी संख्या 622को गलत तरीके से बेचा गया । जिसके कारण बहू और बेटा खारहे हैं दर-दर की ठोकरें

जौनपुर के तहसील मछली शहर गांव सहनी पोस्ट टिकरा का मामला जहां पट्टे की असंकर्मणी भूमि आराजी संख्या 622को गलत तरीके से बेचा गया । जिसके कारण बहू और बेटा खारहे हैं दर-दर की ठोकरें

मामला ग्राम सहनी पोस्ट टिकरा मछली शहर जौनपुर का है जहां ससुर मुमताज द्वारा पट्टे की भूमि को बेच कर बहू और बेटे को भूमिहीन कर दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिए हैं।जमीन पर पुत्र इंसाफ अली और बहू अफसाना द्वारा बैनामा पर आपत्ति तहसीलदार महोदय के  न्यायलय में लगाया गया ‌है।पिडिता और साक्ष्य के आधार पर ‌गांव सहनी के निवासी विनय कुमार ‌यादव ‌को बार बार ‌रोकने पर भी जबर‌न ‌कास्त ‌किया जा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।पिडिता अफसाना द्वारा संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी ‌के चैनल के माध्यम से अपनी बात उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। ताकि गरीब पात्र बहू और बेटे को इंसाफ मिल सके।

रिपोर्ट-कृष्ण कुमार तिवारी