ओवरलोड ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे में मारा ट्रैक्टर बाल बाल बचे लोग 

ओवरलोड ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे में मारा ट्रैक्टर बाल बाल बचे लोग 

कौशांबी। नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 सहीद सोहनलाल नगर के गणेश नगर मोहल्ले में दिनेश कुमार गांव निवासी सैदनपुर ने गणेश नगर मोहल्ले में  प्लाट खरीद रखा है उस प्लाट पर दो मंजिला भवन का निर्माण हो रहा है जिस पर दिनेश कुमार का निजी ट्रैक्टर में ओवरलोड बालू लादकर बालू गिराने आए थे दिनेश कुमार के भाई ने खंभे में ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे खंभा टूट गया और बिजली की तार पर करंट जा रहा था जैसे ही भक की आवाज आई तो गृह स्वामी सुधा अग्रहरी ने बाहर निकल  कर देखा तो बिजली का खंभा टूटकर ट्रैक्टर की ट्राली पर रखा हुआ था और बिजली का तार घर से 2 मीटर दूर गिरा अच्छा तो यही हुआ जो बिजली का तार 2 मीटर दूर गिरा यदि गृह स्वामी के मकान के ऊपर तार गिरती गृह स्वामी सहित 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो जाती ट्रैक्टर मालिक और मकान बना रहे दिनेश कुमार से कहा गया तो उसने उत्तेजना से कहा कि ऐसे ना जाने कितने खंभे टूट कर गिर जाते हैं और कितने घर मकान बिजली के करंट से जल जाते हैं क्या कुछ होता है सूचना विद्युत विभाग को दी गई विद्युत विभाग ने पोल तो खड़ा करा दिया और करंट युक्त तार को लपेट कर दूसरे खंभे में बांध दिया जिससे 24 घंटा खतरा बना हुआ है लेकिन ट्रैक्टर मालिक और मकान बनवा रहे मालिक ने किसी प्रकार से बिजली के खंभे में तार जुड़वाने के लिए तैयार नहीं है अतः गृह स्वामिनी सुधा अग्रहरी ने प्रशासन से मांग किया है ऐसे कृत्य कारकों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

क्या कहते हैं विद्युत विभाग जेई
विद्युत विभाग जी से बात किया गया तो विद्युत विभाग जेई ने कहा कि कृतकारक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए

 ब्यूरो-रिपोर्ट