ग्राम पंचायत की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा

ग्राम पंचायत की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा

मामला ग्राम घघरिया मछली शहर जहां दबंगो द्वारा जबरन खलिहान  आराजी संख्या 767/0.085 हेक्टेयर  भूमि को अपनी नीजि भूमि बता कर किया जा रहा था अबैध खनन
ग्राम पंचायत घघरिया में अवैध खनन सोनू नाम के व्यक्ति द्वारा सौ रुपए प्रति ट्राली के हिसाब से खलिहान आराजी संख्या 767/0.085 में अपनी जमीन बता कर खनन कराया जा रहा था।जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी महोदय श्री राजेश कुमार चौरसिया जी ग्रामीणों द्वारा बताया गया। एसडीएम द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए हल्का लेखपाल शेर बहादुर सरोज जी को दिया गया और थाना इंचार्ज श्री यजुवेंद्र सिंह जी को दिया गया । उपजिलाधिकारी महोदय के और थाना प्रभारी के आदेश पर एस आई श्री इष्टदेव पाण्डेय जी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पुलिस फोर्स धर्मदत्त यादव, रामप्रवेश कन्नौजिया, एस ओ यजुवेंद्र सिंह, तहसीलदार महोदय मछली शहर श्री अजीत कुमार द्वारा कुशल नेतृत्व में मौके पर पहुंचा गया। जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टरों को कब्जे में ले कर तत्काल थाना में जमा किया गया।
देखते है की शासन प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाती है या मैनेज करके मामले को निस्तारित किया जाता है।