कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर लगातार देर शाम तक चल रहा घटनास्थल का पुलिस इन्वेस्टिगेशन

मामला मध्य प्रदेश के कटनी का है जहां बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं के वन विभाग एनीकट नर्सरी के बाजू से सिद्ध महाराज की भटिया पर  दिन शनिवार को सुबह देसी शराब दुकान बहोरीबंद में काम कर रहे अजय उर्फ़ अज्जू बर्मन बचैया निवासी का झाड़ियां के अंदर मृतक शरीर मिला था
जिसकी खबर ग्राम क्षेत्र में  मिलते ही जन सैलाब एकत्रित हो गया था पुलिस के आल्हा अधिकारी व कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर, एफएसएल  टीम से डॉक्टर श्रीमती जैन मेडम, बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा सहित पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर धरना स्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक के परिजनों की संतुष्टि  एवं निष्पक्ष न्याय दिलाने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने  शव को जबलपुर संभाग मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेजा था  रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के ग्रह ग्राम बचैया में अंतिम संस्कार हुआ, 
 बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक के ग्राम में रहने वाले कुछ महिलाएं एवं पुरुषों ने जिला कलेक्टर के नाम पत्र दिया है कि जो  शराब दुकान बचैया  ग्राम के अंदर खुली हुई है उसे ग्राम के बाहर प्रचलित किया जाए, थाना प्रभारी द्वारा कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन का परिपालन करते हुए पुलिस बल के साथ मौका स्थल पर पहुंच के घटनास्थल क्षेत्र का भ्रमण कर बहुत ही बारीकी से  निरीक्षण किया जा रहा है और कुआं ग्राम के सरपंच अमित साहू एवं उपस्थित लोगों के बीच पंचनामा कार्यवाही की है हालांकि घटनास्थल पर दूर-दूर तक किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री अभी तक नहीं मिली है की अजय बर्मन की मृत्यु कैसे और क्यों हुई जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक कुछ भी  कहना ठीक नहीं है , 

 प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय