लगातार बारिश के चलते रामपुर में कोसी उफना गई

मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के जिलों में झमाझम बारिश तो मध्य यूपी के जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं लगातार बारिश के चलते रामपुर में कोसी उफना गई है। कोसी रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क धंसने की वजह से भारी वाहनों को रोका गया है। कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
पश्चिमी यूपी के जिलों में लगातार हो रही बारिश से मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर में झामझम बारिश हो रही है। वहीं कई जिलो में बारिश के चलते दीवार गिरने और मकान गिरने की भी घटनाएं सामने आई हैं। लगातार बारिश से प्रदेश की नदियां उफनानें लगी हैं। रामपुर में कोसी नदी भी उफान पर है। वहीं कोसी रेलवे क्रासिंग के निकट हाईवे किनारे की मिट्टी बारिश के कारण खिसक गई है। जिससे एक साइड भारी वाहन रोक दिए गए है।