भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
कमिश्नरेट लखनऊ -
डीसीपी पूर्वी।
थाना चिनहट।
भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के नेतृत्व में चिनहट पुलिस को मिली सफलता।
गैंगस्टर अमन कश्यप चला रहा था लखनऊ में अपना गैंग।
अमन कश्यप अपने तीन साथियों के साथ लूट की घटनाओं को दे रहा था अंजाम।
पुलिस ने साहिल कश्यप तथा राजा शिल्पकार को सरगना अमन कश्यप के साथ किया गिरफ्तार।
बीते शुक्रवार लूट की घटना को चिनहट क्षेत्र में दिया था अंजाम
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा क्राइम टीम की मदद से लुटेरों को किया गिरफ्तार।