स्टोर मैनेजर ही निकला चोर भेष बदलकर दिया था चोरी को अंजाम
लखनऊ: में कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित विशाल मेगामार्ट में फिल्मी अंदाज में कैश रूम से 22 लाख रुपयों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इसके साथ ही घटना को अंजाम देने वाले चोर को मंगवार को गिरफ्तार कर लिया है। वीर शंकर विशाल मेगामार्ट में पिछले छह साल से काम कर रहा था। मैनेजर पद पर कार्यरत आरोपी ने पहले योजना के तहत तिजोरी की चाभी चुराई और बाद में घटना को अंजाम दिया। बता दें कि उसने सीसीटीवी से बचने के लिए महिलाओं के गेटअप में गया। लेकिन चप्पल न बदलने से पकड़ा गया।
चोरी करने की बताई ये वजह
डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि कृष्णानगर थाना पुलिस ने विशाल मेगामार्ट में चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुए सराहनीय कार्य किया है। वहीं आरोपी वीरशंकर से 22 लाख 13 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। उसने योजना के तहत घटना से पहले अपनी बहन की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर अपने घर जाने की बात कह कर निकला था। उसने चोरी के पीछे दो बहनों की शादी का दहेज जुटाना बताया है।
लड़कियों की तरह पहने थे कपड़े
आरोपी की पहचान न हो सके इसके लिए चेंजिंग रूम में लड़कियों की तरह लगने वाले कपड़े पहने। साथ ही उनकी ही स्टाइल में मुँह पर कपड़ा बांधकर लगाकर दोबारा इन्ट्री की। उसके बाद विशाल मेगा मार्ट में ड्यूटी पर तैनात मैनेजर राजीव सिंह व दिलीप के रूम से जाते ही उठाकर लाकर का ताला चाभी से खोलकर पैसा निकाल लिया। जिसको साउण्ड के एक खाली गत्ते में पैक कर लिया और उस पर टेप चिपका कर काउण्टर में बिल कटवाकर चला गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी वीर शंकर बाजारखाला में श्रम बिहार कालोनी में परिवार के साथ रहता है।
ब्यूरो-रिपोर्ट