अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम जोन 3 कार्यालय में बिजली कर्मचारियों ने वेतन न देने पर ठेकेदार का किया घेराव
खबर लखनऊ :-
लखनऊ नगर निगम जोन 3 कार्यालय में बिजली कर्मचारियों ने वेतन न देने का ठेकेदार पर आरोप लगाने का मामला सामने आया है। वहीं कर्मचारियों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ नगर निगम द्वारा ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया है। और ठेकेदार द्वारा 8 महीने का वेतन नहीं दिया जा रहा है। और ठेकेदार द्वारा बहाना बनाया जा रहा है। जबकि लखनऊ नगर निगम द्वारा भुगतान हो चुका है।
वही नगर निगम जोन 3 के ठेकेदार प्रभात पाल से बातचीत के दौरान बताया गया कि लखनऊ नगर निगम से अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। और जैसे ही लखनऊ नगर निगम से भुगतान हो जाएगा। वैसे ही सभी कर्मचारियों का वेतन दे दिया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिजली कर्मचारियों का 8 माह से वेतन न मिलने पर हंगामा अभी भी जारी है । वहीं बिजली कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारा वेतन नहीं दिया जाता । तब तक हम कार्यालय छोड़कर नहीं जाएंगे।
संवाद सूत्र की ग्राउंड रिपोर्ट के साथ
जिला संवाददाता लखनऊ