संस्कार गीतों की ऑनलाइन कार्यशाला

Lucknow:लगभग 20 वर्षों से अपनी संस्कृति के संवर्द्धन,प्रचार प्रसार एवं विलुप्त हो रहे हमारे पारम्परिक गीतों को अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करने का कार्य साकार फाउंडेशन द्वारा बखूबी किया जा रहा है । इसी उद्देश्य को बरकरार रखते हुए साकार फाउंडेशन पारंपरिक लोकगीतों की ऑनलाइन कार्यशाला करने जा रही है । साकार फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नीलमणि जी ने बताया कि अब तक मुम्बई ,सतना,भोपाल ,दिल्ली,लखनऊ,प्रयागराज बनारस इत्यादि शहरों के लगभग 35 से 50 प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इस कार्य के लिए साकार फाउंडेशन ने आकाशवाणी, दूरदर्शन की जानी मानी लोकगायिका श्रीमती प्रीति लाल जी को प्रशिक्षिका के रूप के इस कार्य को क्रियान्वित करने का कार्यभार सौंपा है। इसके लिए साकार फाउंडेशन एवं प्रीति लाल प्रशंसा की पात्र हैं। यह कार्यशाला दिनाँक 20 जून से प्रारम्भ होकर 27 जून 2023 तक चलेगी । संपर्क - 7007196189,7275115101

संस्कार गीतों की ऑनलाइन कार्यशाला

Lucknow:लगभग 20 वर्षों से अपनी संस्कृति के संवर्द्धन,प्रचार प्रसार एवं विलुप्त हो रहे हमारे पारम्परिक गीतों को अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करने का कार्य साकार फाउंडेशन द्वारा बखूबी किया जा रहा है । इसी उद्देश्य को बरकरार रखते हुए साकार फाउंडेशन पारंपरिक लोकगीतों की ऑनलाइन कार्यशाला करने जा रही है । साकार फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नीलमणि जी ने बताया कि अब तक मुम्बई ,सतना,भोपाल ,दिल्ली,लखनऊ,प्रयागराज बनारस इत्यादि शहरों के लगभग 35 से 50 प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। 
इस कार्य के लिए साकार फाउंडेशन ने आकाशवाणी, दूरदर्शन की जानी मानी लोकगायिका श्रीमती प्रीति लाल जी को प्रशिक्षिका के रूप के इस कार्य को क्रियान्वित करने का कार्यभार सौंपा है। 
इसके लिए साकार फाउंडेशन एवं प्रीति लाल  प्रशंसा की पात्र हैं।
यह कार्यशाला दिनाँक 20 जून से प्रारम्भ होकर 27 जून 2023 तक चलेगी ।
संपर्क - 7007196189,7275115101