शोहरतगढ़ के बानगंगा बैराज नदी में तीन युवकों की डूबने से हुई मौत
शोहरतगढ़ के बानगंगा बैराज नदी में तीन युवकों की डूबने से हुई मौत
सिद्धार्थ नगर रिपोर्ट :- शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाण गंगा बैराज में तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। सिद्धार्थ नगर के बाण गंगा बैराज पर नदी में तीन युवकों की डूबने का मामला सामने आया है।
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बाण गंगा बैराज में कुछ युवक नहाने गए थे। वही पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। जिससे नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिसकी जानकारी सिद्धार्थ नगर पुलिस को दी। वही जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तीन मृत युवकों को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस जानकारी के अनुसार गोताखोर और युवकों की तलाश में जुटे । मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई ।
संवाद सूत्र समाचार की खास रिपोर्ट के साथ
शैलेन्द्र
सिद्धार्थ नगर