मानसिक स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता पर जीजीआईसी की बालिकाओं के लिए एक कार्यक्रम किया गया

मानसिक स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता पर जीजीआईसी की बालिकाओं के लिए एक कार्यक्रम किया गया
मानसिक स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता पर जीजीआईसी की बालिकाओं के लिए एक कार्यक्रम किया गया

लखनऊ : आज प्रोफेसर पुनीता मानिक के नेतृत्व में, महिला अध्ययन केंद्र, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यूपी, ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), शाहमीना रोड, लखनऊ के सहयोग से 27-07-2023 को सुबह 11:00 बजे जीजीआईसी के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का विषय था -
बालिका सशक्तिकरण: मन और शरीर का पोषण
मानसिक स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता पर जीजीआईसी की बालिकाओं के लिए एक कार्यक्र
कार्यक्रम का सञ्चालन डाo रामेश्वरी सिंघल, शुचि त्रिपाठी एवं निशा मणि पाण्डेय द्वारा किया गया, जिसमे कुल १७५ बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में माहवारी के दौरान स्वच्छता की आवश्यकता पर बल देते हुए मानसिक स्वास्थ्य हेतु आवश्यक उपायों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान लगभग सभी बालिकाओं ने सक्रिय भागीदारी की । वक्तव्य के बाद कुछ बच्चों ने अपने  व्यक्तिगत परेशानियों को साझा करते हुए समाधान हेतु परामर्श भी लिया। कार्यक्रम के पश्चात् महिला अध्ययन केंद्र की ओर से प्राचार्य मीनाक्षी त्रिपाठी जी को  पौधारोपण हेतु करौंदे और आम के पौधे भेंट किए गए, जिसे सबने साथ मिलकर जीजीआईसी परिसर में लगाया।

संवाद सूत्र के उप चेयरमैन संपूर्ण भारत सुनील चौरसिया की खास खबर