राजीव गांधी हत्याकांड जेल से 32 साल बाद बाहर निकली नलिनी ने क्या कहा
राजीव गांधी हत्याकांड जेल से 32 साल बाद बाहर निकली नलिनी ने क्या कहा
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में सज़ायाफ़्ता नलिनी 32 साल बाद जेल से रिहा हुईं.
सुप्रीम कोर्ट ने बीते सप्ताह ही इस मामले में उम्र कैद की सज़ा काट रहे नलिनी और आरपी रविचंद्रन समेत सभी दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया.
जिस दिन ये आदेश आया उसके एक घंटे के अंदर ही बाकी दोषियों के साथ नलिनी भी जेल से बाहर आ गईं.
इन छह दोषियों में से चार - संथन, मुरुगन, जयकुमार और रॉबर्ट पायस श्रीलंका से थे जिन्हें एक स्पेशल कैंप ले जाया गया.