साइबर अपराधों से बचाव’ हेतु प्रदेश स्तरीय जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक “ का किया शुभारंभ

साइबर अपराधों से बचाव’ हेतु प्रदेश स्तरीय जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक “ का किया शुभारंभ

साइबर अपराधों से बचाव’ हेतु प्रदेश स्तरीय जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक “ का किया शुभारंभ

लोकेशन कटनी मध्य प्रदेश 
जिला ब्यूरो चीफ निखिल साहू 


⏺️ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा ‘साइबर अपराधों से बचाव’ हेतु प्रदेश स्तरीय जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक “ का किया शुभारंभ

⏺️ आमजन को जागरूक करने हेतु साइबर जागरूकता रैली एवं साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

⏺️ 11 दिवसीय साइबर जागरूकता अभियान में रैली, कार्यशालाओं , स्लोगन, चित्रकला, निबंध, प्रतियोगिताओं , नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट वितरण,एनीमेशन वीडियो आदि के माध्यम से आमजन को किया जाएगा जागरूक

पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 01.2.25 से 11.2.25 तक साइबर अपराध की जागरूकता  हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान सेफ क्लिक चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

????अभियान अंतर्गत 01.02.25 से 11.02.25 तक कार्ययोजना बनाकर जिलों में रैली, कार्यशालाये, स्लोगन, चित्रकला, निबंध, प्रतियोगिताये, नुक्कड़ नाटक, हाट, बाज़ारो माल, साइबर जागरूकता पम्पलेट वितरण ,अधिकारयो,साइबर एक्सपर्ट, की बाईट, साइबर जागरूकता, एनीमेशन, विडिओ का प्रचार प्रसार आदि के द्वारा साइबर साइबर अपराध क्या हैं तथा इनसे कैसे बचा जा सकता की जानकारी देना हैं यह जानकारी होने पर ही साइबर अपराधों से बचा जा सकता हैं।

????उपरोक्त तारतम्य में आज दिनांक 01.02.25 को पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यक्रम आयोजित कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, एडीएम श्रीमती साधना परस्ते की उपस्थित में साइबर कार्यक्रम में उपस्थित साइबर जागरूकता रैली एवं साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उक्त रैली रथ सहित कटनी नगर के मुख्य स्थानों से होती हुई वापिस कंट्रोल रूम में समाप्त हुई ,रैली में पुलिस अधिकारियो द्वारा लोगों को साइबर जागरूकता स्लोगन की तख्तीयो, बैनर पोस्टर, के माध्यम से, पम्पलेट वितरित कर लोगों लोगों को साइबर अपराधों से जागरूक होने का सन्देश दिया साइबर रथ साइबर जागरूकता ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों जागरूक किया गया एवं रथ को कटनी जिले के विभिन्न थानो में जागरूकता हेतु रवाना किया गया।

????इस अवसर पर सीएसपी श्रीमती ख्याति मिश्रा, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, शहर के समस्त थाना/चौकी प्रभारी दलबल के साथ शामिल हुए।