कटनी मैं आशा कार्यकर्ता के हाथों आदिवासी परिवार हुआ ठगी का शिकार

कटनी मैं आशा कार्यकर्ता के हाथों आदिवासी परिवार हुआ ठगी का शिकार

कटनी मैं आशा कार्यकर्ता के हाथों आदिवासी परिवार हुआ ठगी का शिकार

 जहां पत्नी की डिलीवरी करवाने के नाम पर आशा कार्यकर्ता सरोज विश्वकर्मा ने आदिवासी परिवार के अरुण कोल से 15  हजार रुपये की मांग की,, 
      आशा कार्यकर्ता द्वारा लंबी रकम की मांग को सुनते ही अरुण कोल फूट-फूट कर  गिड़गिड़ाते हुए रोने लगा और बोला की मैं गरीब आदमी इतना पैसा कहां से लाऊंगा, 
 फिर भी अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने के लिए बेबस गरीब अरुण कोल  निवासी खिरहनी थाना स्लीमनाबाद ने कर्ज से उठाकर 9 हजार रुपये की रकम आशा कार्यकर्ता सरोज विश्वकर्मा को लाकर दिया, 
  तब जाकर अरुण की पत्नी को आशा कार्यकर्ता द्वारा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटनी में भर्ती करवाया गया, जैसे ही पैसे हड़पने की भनक मीडिया कर्मियों तक पहुंची तो मीडिया कर्मियों ने  अरुण कोल से मुलाकात करते हुए सच्चाई की जानकारी ली तो अरुण कोल ने आपबीती सुनाई  उसके बाद अरुण कोल द्वारा नजदीकी थाना कटनी कोतवाली पर आशा कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है आशा कार्यकर्ता से पैसे वापस कर कार्यवाही की मांग की गई है,,सुनिए क्या कहा अरुण कोल ने,,

प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय