कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद ने स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन  को भेजा

कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद ने स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन  को भेजा

कटन। कलेक्टर अवि प्रसाद ने ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को भेजा है। प्रेषित प्रस्ताव में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद की राजस्व आय ,संपत्ति कर ,वार्षिक भाड़ा ,घरों में नल जल द्वारा जल प्रदाय, बाजार आमदनी, भवन की उपलब्धता , जनसंख्या,सड़कों एवं पक्की नालियों सहित विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत खंभों की उपलब्धता आदि बिंदुओं का सिलसिलेवार विवरण भेजा है।

 कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाने के संबंध में की गई घोषणा के परिप्रेक्ष्य में भेजा है ।प्रेषित प्रस्ताव में सभी आवश्यक पूर्तियां पूरी कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। साथ ही ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद ,पडवार , बंधी स्टेशन, छपरा ,सिहुडी छपरा  को मिलाकर  स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाने की सभी ग्राम पंचायतों से सहमति भी प्राप्त की जा चुकी है ।इन सभी पांचो ग्राम पंचायत को मिलाकर कुल जनसंख्या 21 हजार 618 होती है ,जो कि नगर परिषद के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार है।

 जनसंख्या के भेजे विवरण में ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद की कुल जनसंख्या 9हजार481 ,ग्राम पंचायत पडवार की जनसंख्या 3हजार673 ,ग्राम पंचायत बंधी स्टेशन की जनसंख्या 2 हजार 782, ग्राम पंचायत छपरा की आबादी 3हजार739 एवं ग्राम पंचायत सिहुडी छपरा की जनसंख्या 2 हजार 743 को मिलाकर नगर परिषद गठन हेतु कुल जनसंख्या 21 हजार 618 होने का ब्यौरा शासन को भेजा गया है। जो नगर परिषद गठन के लिए जरूरी आबादी के आंकड़े को पूरा करती है। ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद की राजस्व आय 6 लाख रुपए है । 

प्रस्तावित स्लीमनाबाद नगर परिषद में 5 ग्राम पंचायतों के 9 गांव शामिल होंगे। इनमें स्लीमनाबाद,हरदुआ,बंधी स्टेशन,घुघरी, पड़वार ,छपरा , सिहुडी, डुंगरिया और देवरी गांव शामिल है। प्रस्तावित स्लीमनाबाद नगर परिषद में पांच पटवारी हल्का स्लीमनाबाद ,पडवार ,बंधी स्टेशन, छपरा और सिहुडी शामिल रहेंगे।

प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय की खास रिपोर्ट