केजीएमयू में किया गया डिप्टी सीएम की मौजूदगी में सोलर पैनल का उद्घाटन

केजीएमयू में किया गया डिप्टी सीएम की मौजूदगी में सोलर पैनल का  उद्घाटन
केजीएमयू में किया गया डिप्टी सीएम की मौजूदगी में सोलर पैनल का  उद्घाटन

लखनऊ :आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्राउन हाल में माती अस्पताल,पेट0सी0टी0स्कैन एवं सोलर पैनल का उद्धघाटन मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक माननीय उपमुख्यमंत्री ,उ0 प्र0, विशिष्ट अतिथि श्री मयंकेश्वर शरण सिंह माननीय राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा , श्री ए0के0शर्मा , मा0 मंत्री उर्जा उ0प्र0सरकार तथा श्री शशांक त्रिवेदी,विधायक,सीतापुर उ प्र शासन की गरिमामय उपस्थिति में किया गया | 

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय गीत ,केजीएमयु कुलगीत के साथ हुआ व कार्यक्रम में माती अस्पताल,पेट0सी0टी0स्कैन एवं सोलर पैनल पर आधारित डाक्युमेंटरी प्रस्तुतीकरण भी किया गया |

इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति ले0जन0(डॉ0) बिपिन पुरी ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक मा0उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 समेत सभी मंचासीन अतिथिओं का हार्दिक स्वागत,अभिनन्दन तथा आभार व्यक्त किया |कुलपति जी ने माती में स्थित अस्पताल जिसका निर्माण राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त धनराशि रु 639.77 लाख से संदर्भित परियोजना का निर्माण कार्य कराया गया | जिसमे 28 बेडेड चिकित्सालय रैंप व् स्टेयर का निर्माण कराया गया है | इसके निर्माण से माती गाँव के आस पास के गाँवों के रोगियों को ओ पी डी के माध्यम से निर्मित वार्ड में भर्ती करके उपचार प्रदान किया जायेगा |साथ ही केजीएमयु की 250 सीटों पर अध्ययनरत छात्र / छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा | हास्टल भवन में छात्र (मेल) रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे तथा सेंटर के तैनात आफिसर व् कार्मिक भी निर्मित आवासों में रहकर अपनी अपनी सेवाये प्रदान करेंगे |
कुलपति जी बताया केजीएमयू में स्थापित 01 मेगावाट सौर उर्जा संयंत्र जो की यू पी नेडा के सहयोग से M/S OMC POWER PVT. LTD. द्वारा किया गया कार्य रिकार्ड समय में है एवं यह उच्च जापानी तकनीकी पर आधारित है | अब 3 मिलियन यूनिट प्रति वर्ष का उत्पादन के साथ 2.4 करोड़ प्रति वर्ष बिजली बचत होगी | इसके साथ ही कुलपति जी ने कहा वर्तमान सरकार की स्वास्थ सेवाओं को उन्नत करने व् गरीब मरीजों के कल्याण की प्रतिबद्धता स्वरूप में पेट0सी0टी0स्कैन मशीन की शुरुवात से मरीजों को कम शुल्क कम दूरी व् जाँच में लगने वाला समय भी कम होगा जिससे कैंसर जैसे असाध्य रोगों के इलाज व् जाँच में काफी मदद मिलेगी | इन सभी परियोजनाओं में असीम सहयोग के लिए मा0 उप मुख्यमंत्री एवं मंच पर उपस्थित  अतिथियों का कोटि कोटि धन्यवाद किया |

इस अवसर पर श्री बृजेश पाठक माननीय उपमुख्यमंत्री , उ0 प्र0 सरकार ने केजीएमयु को बधाई देते हुए कहा की के जी एम यू को बेहतर स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जो भी आवश्यकताएँ होंगी , उन सारी आवश्यकताओं की पूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार प्राथमिकता से करेगी साथ ही उपमुख्यमंत्री जी ने मा0 उर्जा मंत्री श्री ए0के0शर्मा जी से यह अनुरोध भी किया कि यह चिकित्सा विश्वविद्यालय जनता के सेवा प्रदाता स्वरुप में कार्य करता है फिर भी यहाँ की बिजली बिल कामर्शियल है यदि यहाँ के बिजली बिल व्यय को कम किया जा सके तो शेष धन चिकित्सा विश्वविद्यालय की और अधिक उन्नति में लगाया जा सकेगा।

इस अवसर पर श्री मयंकेश्वर शरण सिंह मा0 राज्य मंत्री चि0 शिक्षा मंत्री उ0प्र0 सरकार ने केजीएमयु को बधाई दी तथा साथ ही यू पी नेडा के सहयोग से M/S OMC POWER PVT. LTD. द्वारा कम समय में किये गए कार्य की प्रसंशा की |
इस अवसर पर श्री ए0के0शर्मा , मा0मंत्री उर्जा उ0प्र0ने सभी परियोजनायों के लिए बधाई देते हुए केजीएमयू की स्वच्छता व् डाक्टरों-कर्मचारियों की कार्य कुशलता की प्रसंशा की व कार्य के प्रति ऐसी ही लगन बनाये रखने को कहा  |

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट प्रदान कर ,प्रति कुलपति , केजीएमयु प्रो0 विनीत शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देकर कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।

रिपोर्ट- उप चेयरमैन सुनील चौरसिया