कटनी जिले की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने अरुणाचल प्रदेश से आई एस.एस.बी.की टीम
कटनी जिले की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने अरुणाचल प्रदेश से आई एस.एस.बी.की टीम
*कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर एस. एस. बी. टीम को चुनाव संबंधी दिया गया प्रशिक्षण*
मध्य प्रदेश में निर्वाचन की तिथि नजदीक है ऐसे में कटनी जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने अरूणाचल प्रदेश से आई SSB की 734A,B,C कंपनियों ने कटनी में आमद दी है। इन कंपनियों में शामिल पुलिस अधिकारियों व जवानों को कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन पर नवीन कन्या महाविद्यालय परिसर में उपरोक्त बटालियन के अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में रक्षित निरीक्षक व कटनी से श्रीमती संध्या राजपूत, सूबेदार अंजू एवं चुनाव प्रशिक्षण टीम द्वारा चुनाव संबधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कटनी जिले की भौगोलिक स्थिति की जानकारी के साथ-साथ मतदान के पूर्व डियूटी, मतदान दिवस के दौरान ड्यूटी एवं मतदान दिवस के बाद की विभिन्न ड्यूटियां जैसे एरिया डोमिनेशन, बूथ, नाका, एसएसटी, एफएसटी चेकिंग के साथ स्ट्रांग रूम डियूटी संबंधी जानकारी दी गई।
*प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय*