लापरवाही के चलते लाइनमैन की करंट से मौत
लापरवाही के चलते लाइनमैन की करंट से मौत
जौनपुर।विद्युत विभाग के उपकेंद्र में तैनात कर्मियों की लापरवाही के कारण एक संविदा लाइनमैन की सोमवार की सुबह ही करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार के लोगों ने हंगामा करते हुए एसएसओ पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया। मौके पर एसडीएम, सीओ परिजनों को समझाने का भरसक प्रयास किया।
सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहां गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन का काम करते थे। जिस लाइन पर वह काम करते थे उसके वह प्रमुख थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे किसी का फोन आया कि लाइन खराब है। इसपर वह सब स्टेशन पर में तैनात एसएसओ को फोन करके शड डाउन लिया और खंभे पर चढ़कर बनाने लगा। इसी दौरान आपूर्ति बहाल हो गई और करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाने लगी तो परिवार के लोगों ने रोक दिया। उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। एसडीएम आर पुंडीर और सीओ एसपी उपाध्याय मौके पर पहुंचकर दोषी लोगों पर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।