अपने प्राण देकर बेटे को दिया जीवनदान: आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचे लड़के को बचाया, खुद की चली गई जान

अपने प्राण देकर बेटे को दिया जीवनदान: आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचे लड़के को बचाया, खुद की चली गई जान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पिता खुद मौत को गले लगाकर बेटे को जीवनदान दे गए। कविनगर क्षेत्र में नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बुधवार रात आत्महत्या के लिए पहुंचे बेटे को धक्का देकर बचा लिया, लेकिन पिता खुद ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

रजापुर निवासी सुनील (50) पैट फूड सप्लाई का काम करते थे। सप्लाई के लिए उन्होंने नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास ऑफिस बना रखा है। इस काम में उनका बेटा गौरव भी उनका सहयोग करता है।

बुधवार रात उनका बेटे से किसी बात पर को लेकर विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर बेटा गौरव आत्महत्या करने की बात कहकर निकल गया।
इसके बाद वह नया गाजियाबाद स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। गौरव ट्रैक पर दौड़ रहा था। उसे बचाने के लिए पिता सुनील भी उसके पीछे दौड़ पड़े। ट्रेन आते देख उन्होंने गौरव को ट्रैक से बाहर धक्का देकर हटा दिया और खुद पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए।