पूर्व एसडीएम संघमित्रा गौतम की कार्यवाही उत्खनन माफिया को पड़ी

पूर्व एसडीएम संघमित्रा गौतम की कार्यवाही उत्खनन माफिया को पड़ी

 मध्य प्रदेश के कटनी से जहां पूर्व बहोरीबंद एसडीएम संघमित्रा गौतम ने क्षेत्र के ही ग्राम खरगमां में 30 नवंबर 2022 को खसरा नंबर 258, मुलायम बाई पति घनश्याम लोधी व, 259 घनश्याम पिता चमरूआ लोधी भूमि स्वामी के नाम पर दर्ज है , जिस पर जेसीबी मशीन दो ट्रैक्टरों से मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए जप्त किया था और 261 घन मीटर निजी उपयोग हेतु परिवहन स्टॉक भी किया गया था जिस पर हल्का पटवारी से मौका मुआयना करवाया और कानूनी कार्यवाही की गई जिसे विभागीय उच्च अधिकारियों को फैसले के लिए भेज दिया गया था जिस पर कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद ने महत्वपूर्णता से संज्ञान में लेते हुए जांच कार्यवाही करते हुए एसडीएम की कार्यवाही निष्पक्ष सही साबित हुई जिसे कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद ने अवैध उत्खनन करने वाले दो ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन मलिक सरोज राजपूत पिता रामकुमार राजपूत निवासी जबलपुर वालों के ऊपर 7 लाख 83 हजार का जुर्माना करते हुए जेसीबी मशीन को राजसाथ करने के आदेश पारित कर दिए, 

    जिसकी जुर्माना राशि जेसीबी मशीन मलिक सुनते ही होश उड़ गए ऐसे जिलाधिकारी वह तहसील अधिकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में आ जाए तो भ्रष्टाचार बंद होने पर देर नहीं लगेगी, अवैध उत्खनन माफिया पर शक्ति से कार्यवाही होने लगी तो वह दिन देर नहीं जब भारत देश भ्रष्टाचार मुक्त कहलाने लगेगा और हर विभागों की भ्रष्टाचारी बंद हो जाएगीं जिससे लोगों को सहजता से भली-भांति सुख सुविधा और योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

रिपोर्ट-पप्पू उपाध्याय