कटनी कलेक्टर एवं  पुलिस अधीक्षक ने रिमझिम फुहारों के बीच गलियों में घूम कर सभी से निष्पक्ष मतदान अवश्य करने का किया आग्रह

कटनी कलेक्टर एवं  पुलिस अधीक्षक ने रिमझिम फुहारों के बीच गलियों में घूम कर सभी से निष्पक्ष मतदान अवश्य करने का किया आग्रह

कटनी कलेक्टर एवं  पुलिस अधीक्षक ने रिमझिम फुहारों के बीच गलियों में घूम कर सभी से निष्पक्ष मतदान अवश्य करने का किया आग्रह

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने आज शाम रिमझिम में फुहारों  के बीच मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के इंदिरा नगर बस्ती और लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की  गलियों में घूम- घूम कर लोगों से निडर और निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करने की समझाईश दी।

  कलेक्टर श्री प्रसाद एवं एसपी ने लोगों के घर -घर जाकर मतदान अवश्य करने की अपील करते हुए लोगों से पूछा कि घर के सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ा कि नहीं,। इस पर लोगों ने बताया  की नाम जुड़ गया है।

   कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझाइश दी की लोकतांत्रिक प्रणाली में जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है ,वोट देने का अधिकार ।इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते हैं। प्रत्येक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। इसलिए सभी नागरिकों को मतदान अवश्य करना चाहिए।अगर कोई व्यक्ति,किसी भी मतदाता को वोट डालने से रोकता है ,तो वह कानूनन जुर्म है। आप सब बिना डर और भय के निष्पक्ष होकर मतदान करें। यदि कोई व्यक्ति मतदान करने से रोकता है या धमकाता है। तो  प्रशासन को इसकी सूचना दें, ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    कलेक्टर और एसपी ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड एवं इंदिरा नगर बस्ती के नागरिक लखन रजक ,मनोज कुमार रजक, सुमित कुमार भारती और उमाशंकर रैदास एवं राम गरीब चौधरी से मतदाता सूची में नाम होने मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या एवं अवैध रूप से शराब आदि का विक्रय होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की । कलेक्टर श्री प्रसाद ने लोगों से कहा कि अवैध शराब से संबंधित जानकारी प्रशासन को अवश्य दें। इस दौरान प्रथम बार मतदान करने जा रहे सुमित कुमार भारती से बिना किसी डर एवं भय के निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया ।

 कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों में पहुंच कर बी एल ओ  से चर्चा की । उन्होंने जोड़े और काटे गए नाम सहित नये मतदाताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मतदान केंद्र पहरूआ,खडौला और बडेरा का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
    इस दौरान एसडीएम कटनी आर के चौरसिया, सहित पुलिस अधिकारी और मैदानी कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय की खास रिपोर्ट