कटनी कलेक्टर और  पुलिस अधीक्षक ने शहडोल जिले की सीमा से लगे बरही में चेकपोस्ट स्थापित करने किया स्थल निरीक्षण

कटनी कलेक्टर और  पुलिस अधीक्षक ने शहडोल जिले की सीमा से लगे बरही में चेकपोस्ट स्थापित करने किया स्थल निरीक्षण

कटनी।विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्वक , निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जिले के सीमा क्षेत्रों पर वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच को लेकर चेक पोस्ट बनाने का निर्देश राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों  को दिये हैं।

 कलेक्टर श्री प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने गुरुवार को बरही एवं शहडोल सीमा में पुलिस नाका   चेकपोस्ट स्थापित करने स्थल निरीक्षण किया।
 कलेक्टर श्री प्रसाद ने  निरीक्षण के बाद ग्राम हरतला के वार्ड क्रमांक 2 स्थित नवीन माध्यमिक विद्यालय  के पास चेकपोस्ट स्थापित कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण  करने के निर्देश दिए ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने निर्देशित किया की विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर इन चेक पोस्टो पर पर्याप्त कर्मचारी एवं पुलिस फोर्स तैनात किया जाकर  प्रत्येक वाहनो और संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जायेगी।  चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को आने जाने वाले वाहनो को बिना किसी भेदभाव के सघनता पूर्वक जाॅच किये जाने, पर्याप्त बिजली व्यवस्था और सतर्कता बरते जाने सहित संदेह होने पर नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।  
   निरीक्षण के समय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेश मंडलोई  सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला उपस्थित रहे।

प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय