लखनऊ के सहयोग से ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, जीवन में दिनांक 12 अगस्त 2023 को दान शिविर का आयोजन किया गया
आउटसोर्सिग संविदा कर्मचारी संघ (ए), लखनऊ के सहयोग से ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, जीवन में दिनांक 12 अगस्त 2023 को दान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक दान शिविर का शुभारम्भ प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद कुलपति, किंग जार्ज विश्वविद्यालय उप लखनऊ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर विनीत शर्मा उप कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ०प्र० लखनऊ, प्रोफेसर एस एन वार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय चप्र० लखनऊ एवं प्रोफेसर तुलिका चन्द्रा, विभागाध्या ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग लखनऊ, आउटसोर्सिंग / संविदा कर्मचारी संघ (०जी०ए००) लखनऊ की तरफ से श्री अभिमन्यु (श्री संजय वर्मा श्री सुजीत कुमार (मंत्री) श्री प्रदीप गंगवार (संरक्षक) समेत अनेक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित
सोनिया नित्यानंद मा० कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ३००० लखनऊ में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान एक पुनीत कार्य है कर्मचारी किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है और आशा है कि इसी तसे स्वैधिक दान स्वच्थान शिविर का आयोजन कर मरीजों की जान बचाने में सहयोग करते रहेंगे। मा० कुलपति महोदया ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान झाना हो कि किसी भी मरीज की जान रक्त के अभाव में न हो। प्रोफेसरला ट्रान्सफ्यूजन सभाग, जीएमयू क कुलपति जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया तथा कर्मचारीगणों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया और उन्होंने लेखक रक्तदान के बारे में तमाम जानकारियों प्रदान की प्रोफेसर एस० एन० शंखवार मुख्य चिकित्सा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालयज लखनऊ से दान करने वाले कर्मचारीगणों के कार्य की सरहाना की पूर्व उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अनेक कर्मचारीगणों ने स्वैच्छिक रक्तदान
संवाद सूत्र के उप चेयरमैन संपूर्ण भारत सुनील चौरसिया की खास खबर