कटनी के विजयराघवगढ़ पुलिस ने अनाज चोर आरोपी के विरूद्ध किया कार्यवाही

कटनी के विजयराघवगढ़ पुलिस ने अनाज चोर आरोपी के विरूद्ध किया कार्यवाही

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, विजयराघवगढ़ एसडीओपी,के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में  विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह द्वारा अपने थाना स्टाफ की साथ मिलकर गेहूं चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है

आपको बता दें कि 
दिनांक 03, 04/1o/2023 की दरम्यनी रात प्रार्थी राजेश कुमार
बड़गैया पिता हेतराम बडगैया उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम देवराकला थाना विजयराघवगढ़ के खेत में बने मकान से 06 नग गेहूं की भरी बोरिया एवं 100 नग खाली बोरी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट की गई थी। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई। विवेचना के दौरान संदेहियों एवम् मुखबिरों की मदद से अज्ञात चोर की पतासाजी करते हुए चोरी के संदेही आरोपी हल्के राम पिता रामप्रसाद कोल उम्र 23 साल निवासी सकरी से पुछतांछ की गई जिसके द्वारा लगातार पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया किन्तु पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सख़्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी किए गए अनाज को बरामद कराया। आरोपी को अपराध धारा 457,380 भारतीय दण्ड विधान में गिरफ्तार कर  माननीय न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विजयराघवगढ़
की अदालत में पेश किया गया। आरोपी के कृत्य को देखते हुए न्यायालय  द्वारा जेल वारंट जारी किया गया जिससे आरोपी को जेल भेज दिया गया। 
-
सराहनीय भूमिका - कार्यवाही में निरीक्षक अनूप सिंह थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, कमलेश बैरागी, अरविंद कुमार गर्ग, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक नीतिश सिंह, सुरेन्द्र ठाकुर, वाहन चालक आर, . मज्जू कोल की सराहनीय भूमिका रही है।

प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय की खास रिपोर्ट