भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति की स्थापना पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।

भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति की स्थापना पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।


राजधानी लखनऊ में रकाबगंज स्थित श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर मैं बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति की स्थापना की गई। इस भव्य स्थापना दिवस पर 251 नागा साधुओं को भोजन व दक्षिणा कार्यक्रम के बाद भव्य भंडारे का किया गया आयोजन । आपको बता दें कि आज का दिन भगवान विष्णु का दिन माना गया है और भगवान दत्तात्रेय ब्रह्मा-विष्णु-महेश के अवतार माने जाते हैं। भगवान शंकर का साक्षात रूप महाराज दत्तात्रेय में मिलता है और तीनो ईश्वरीय शक्तियों से समाहित महाराज दत्तात्रेय की आराधना बहुत ही सफल और जल्दी से फल देने वाली है। महाराज दत्तात्रेय आजन्म ब्रह्मचारी, अवधूत और दिगम्बर माने गए हैं। आज इस शुभ अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें मुख्य सहयोगी सपा नेता धीरज कुमार अवस्थी उर्फ धीरुभाई जी सहित सात अन्य क्षेत्रवासियों के साथ कई सहयोगीयो द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के महंत पुजारी पंडित श्री राजन पाठक द्वारा भगवान दत्तात्रय की महिमा का बखान कर सभी भक्तों को किया मंत्रमुग्ध ,इस खास मौके पर समाज सेवक अंकित तिवारी, पंडित संजय पाठक, पंडित दोने वाले अन्य कई समाज सेवक व मंदिर के प्रांगण में आए हुए सभी श्रद्धालुओं की सेवा में भारी संख्या मैं देखे सेवादार लगाए दत्तात्रेय भगवान के जयकारे चारो और गूंजे हर हर महादेव।

ब्यूरो-रिपोर्ट सुनील चौरसिया