लखनऊ में महाराजा लाखन पासी का जन्मोत्सव मनाया
लखनऊ में महाराजा लाखन पासी का जन्मोत्सव मना
लखनऊ।
29 अक्टूबर दिन रविवार को सेक्टर 19 वृंदावन योजना लखनऊ में पासी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद रावत जी एवं श्रीमती मीरा रावत जी द्वारा महाराजा लाखन पासी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमे केंद्रीय राज्यमंत्री और पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और महाराजा लाखन पासी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और पूरे देशभर के विभिन्न जगहों से आए पासी समाज के लोगों और मातृशक्तियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पासी संगठनों द्वारा वीरांगना उदा देवी पासी जी की वीरगाथा को पाठ्यक्रम में शामिल कराने हेतु पासी संगठनों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर जी को ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय पासी महासंघ के पदाधिकारियों और पासी समाज के विभिन्न संगठनों के लोगों और मातृशक्तियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का माला पहनाकर स्वागत किया और सभी ने कहा कि वह उनके समाज के गौरव हैं उन्होंने समाज हित में हमेशा कार्य किया और सामाजिक उत्थान उनके मान सम्मान के लिए हमेशा से लड़ाई लड़ी आज पूरा समाज उनके और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है।
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सभी को संबोधित करते हुए देशभर से आए पासी समाज के लोगों का स्वागत किया और कहा कि सभी लोग आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना सार्थक योगदान दें और आगामी 25 नवंबर को पूरे देश में टोली बनाकर जगह जगह बस्तियों में और कालोनियों में जा जाकर सभी को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में बताएं।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमाशंकर जी, संयुक्त मंत्री सुरेश चंद्र रावत जी, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक श्री बैजनाथ रावत जी, रमेश विक्रम जी, निर्मलजीत जी, वीरेंद्र रावत जी, मुरारी रावत जी, दिल्ली से सीमा सरोज जी, जबलपुर मध्यप्रदेश से डॉक्टर नीलिमा जी, डॉ रामखेड़ निराला जी, जागेश्वर प्रसाद जी, डॉक्टर पंकज रावत जी, लोक गायक रामनिवास जी, गणेश बहुरिया जी, नागपुर से प्रदीप प्रसाद जी, राजेश जी, देसर जी, प्यारेलाल जी, राम बहादुर काशी जी, सुरेश पासी जी, एडवोकेट अनिल जी, रूपलाल पासी जी, संजय बावरिया जी, राजकुमार पासी जी, राम प्रताप पासी जी, देवी प्रसाद पन्नालाल जी, नरेश पासी जी, अजय माहेश्वरी जी, राजेश पासी जी, जानकी प्रसाद जी, जबलपुर से महेंद्र पासी जी, रमेश सरोज जी, विजय पासी जी, अशोक रावत जी, सूरज रावत जी, मिर्जापुर से गुलाबचंद पासी जी एवं कई प्रदेशों से समाज के लोग उपस्थित हुए।