मोहान रोड के कुछ दूरी पर तेज रफ्तार से आ रही टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई

1.

लखनऊ ब्यूरो :-

मोहान रोड से चंद कदमों की दूरी पर घुरघुरी तालाब चौकी के अंतर्गत हुआ सड़क हादसा । जिसमें तेज रफ्तार के चलते एक टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें बैठे यात्री चोटिल हो गए। पीछे से आ रहा दो पहिया वाहन टैक्सी से टकरा गया। जिसकी सूचना संबंधित कोतवाली काकोरी प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार को दी गई । जानकारी मिलते ही प्रभारी ने संबंधित पुलिस चौकी घुरघुरी तालाब पर दी। और चौकी पर तैनात अनुज कुमार मौके पर पहुंचे। तत्काल प्रभाव से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक सोनू पुत्र रामविलास कोरी निवासी कूड़ा ईट गांव का बताया जा रहा है।


संवाद सूत्र समाचार की खास रिपोर्ट

जय प्रकाश

लखनऊ संवाददाता