सत्य सांईं भारत गैस सिलेंडर वितरण करने वाली गाड़ी नवयुवक की ले ली जान

सत्य सांईं भारत गैस सिलेंडर वितरण करने वाली गाड़ी नवयुवक की ले ली जान
मामला कटनी जिले के बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं का कुआँ गाँव निवासी अजय चौधरी पिता मैकू चौधरी उम्र 35 वर्ष मजदूरी कर शाम लगभग 6:30 बजे अपने घर लौट रहा था तभी कुआं और खड़रा के बीच सलैया तिराहे के पास रास्ते में बहोरीबंद सत्य सांईं भारत गैस एजेंसी की अशोक लीलैंड गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारा जिससे मोटरसाइकिल में सवार अजय चौधरी मौके पर ही गंभीर चोट आने से बेहोश हो गया ,देखते ही राहगीरों की भीड़ लग गई और गांव के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो कर एंबुलेंस के जरिए सिहोरा हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने गंभीर चोट आने से अजय चौधरी को जबलपुर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया मेडिकल पहुंचते ही अजय चौधरी की मौत हो गई जिसे डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम के लिए रोक लिया गया है कल पोस्टमार्टम के बाद अजय चौधरी के शव को परिजनों को सौप जाएगा
संवाददाता पप्पू उपाध्याय