पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव में हुआ खूनी संघर्ष

पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव में हुआ खूनी संघर्ष

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान आज राज्य के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर हिंसा हो रही है. इस हिंसा में अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. कई जगहों पर मतदान केंद्रों पर आगजनी और बमबारी की घटनाएं भी सामने आई है.
मतदान हो रहा है तो दूसरी तरफ हिंसा का दौर भी जारी है. बीते चौबीस घंटे से भी कम समय में 8 लोगों की मौत हो गई है जिसमें टीएमसी, बीजेपी और सीपीएम के कार्यकर्ता शामिल हैं. राज्य से चुनाव के दौरान जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो हैरान करने वाली हैं और सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े करती हैं. कहीं पर बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स जलाए जा रहे हैं जो कहीं पर वोटरों को भगाया जा रहा है.

गौर करने वाली बात ये है कि यह चुनाव केंद्रीय बलों की निगरानी में हो रहा है और उसके बावजूद भी हिंसा थम नहीं रही है. राज्य की 63,228 ग्राम पंचायत सीटों पर साठ हजार से अधिक केंद्रीय जवान तैनात है. कई जगहों पर आगजनी, हिंसा, गोलाबारी और बमबारी की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. कूचबिहार में मतदान केंद्र में सामान छीनकर आग लगा दी गई.

उत्तर 24 परगना में पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, 'मैं सुबह से ही मैदान में हूं...लोगों ने मुझसे अनुरोध किया, रास्ते में मेरा काफिला रोका. उन्होंने मुझे आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया, गुंडों द्वारा उन्हें मतदान केंद्रों पर नहीं जाने देने के बारे में बताया...इससे हम सभी को चिंता होनी चाहिए. यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है...चुनाव मतपत्रों से होना चाहिए और गोलियों से नहीं..'