विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया पांच जुआड़ियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही
विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया पांच जुआड़ियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही
खबर मध्य प्रदेश से- कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, विजयराघवगढ़ एसडीओपी
के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह विजयराघवगढ़ द्वारा
अपने थाना स्टाफ के साथ की गई पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट की कार्यवाही,
विजयराघवगढ़ थाना
क्षेत्र के ग्राम देवराकला खेरमाई मढिया के पास अवैध रूप से जुआडियों द्वारा तास पत्तों पर
रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते पाये जाने की सूचना थाना प्रभारी अनूप सिंह को मिली
विजयराघवगढ़ पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहचकर घेराबंदी करते हुये
पांच जुआडियों को तास पत्तों व रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते पकड़ा गया
खेल रहे फड से 1450 रूपया नगदी एवं 52 तास पत्ते सहित गिरफ्तार किया आरोपीगणों के ऊपर विधिवत अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्धर कर विधि
अनुसार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में इनकी रही अहम भूमिका
*स्वयं थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह,
उनि योगेश मिश्रा, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग, आरक्षक नीतेश
सिंह, अटल कुमार, श्यामदास कोल, सुरेन्द्र ठाकुर
*प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय की खास रिपोर्ट*