नगद 16 हजार 600 रूपये एवं 52 तास के पत्ते एवं 01 मोटर सायकिल एवं 02 कार 07 मोबाइल फोन हुए जप्त
नगद 16 हजार 600 रूपये एवं 52 तास के पत्ते एवं 01 मोटर सायकिल एवं 02 कार 07 मोबाइल फोन हुए जप्त
खबर मध्य प्रदेश के कटनी से - पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया , एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र में स्थान बदल बदल कर जुआ खेलने की सूचना मिली थी जो स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखलेश दाहिया के द्वारा टीम बनाकर दिनांक 04.10.23 को ग्राम छपरा रजा मार्बल के सामने जंगल मे कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे तब घेराबंदी किया जो 01. देवेंद्र पिता हीरालाल यादव उम्र 26 साल निवासी नैगवा थाना स्लीमनाबाद ,
02. सुशील पिता स्व राजाराम रजक उम्र 36 साल निवासी गोसलपुर जिला जबलपुर ,
03.करतार सिंह पिता इदम सिंह उम्र 43 साल निवासी बन्नू तिराहा गोसलपुर जिला जबलपुर,
04.मोहम्द अख्तर पिता शेख हारून उम्र 33 साल बरतू तिराहा गोसलपुर जिला जबलपुर,
05. राजिल पिता रामभुवन गुप्ता उम्र 23 साल निवासी बस स्टैंड के पास पवई जिला पन्ना,
06. मोहम्द सहीम पिता मोहम्मद सलीम उम्र 25 साल निवासी रद्दीचांकी चौराहा थाना हुमानताल जिला जबलपुर ,
07. दीपक सिंह पिता राजू सिंह उम्र 23 साल निवासी करछी चौराहा पवई जिला पन्ना, को घेराबंदी कर तास पत्तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआा खेलते पकड़े गये जिनके फड एवं पास 16,600/- रूपये एवं 52 तास पत्ते तथा एक मो.सा. प्लेटीना MP 21 ME 3904 (01) बलेनो कार क्र. MP 53 CA 4607 (02) TUV कार MP 20 CG 8413 ,7 - मोबाइल फोन को जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
जुआ फड़ को रंगे हाथों पकड़ने में स्वयं थाना प्रभारी अखलेश दाहिया , उपनिरी संतराम यादव , सउनि अनुराग पाठक , सउनि राजेश कोरी , प्र.आर. 434 अविनाश मिश्रा , प्र.आर. 37 अंकित दुबे , प्र.आर. 330 सुशील पाण्डेय , आर. 05 बृजेश सिंह ,आर.399 रजनीश तेकाम, आर. 138 सोने सिंह , ,आर. 340 मनीष पटेल ,आर. 218 अभिषेक सिंह , म.आर. 660 नेहा भट्टा की सराहनीय भूमिका रही।
प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय की खास रिपोर्ट