*शिशु की देखभाल हेतु 20 महिलायें चुनाव डियुटी से हुई मुक्त*

*शिशु की देखभाल हेतु 20 महिलायें चुनाव डियुटी से हुई मुक्त*

*शिशु की देखभाल हेतु 20 महिलायें चुनाव डियुटी से हुई मुक्त*

*कलेक्टर की मानवीय पहल की महिला कर्मियों ने की सराहना*
  
कटनी (08 नवंबर) - एक वर्ष तक के शिशुओं की माताओं को चुनाव डियुटी से मुक्त के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देश के बाद बुधवार को इस श्रेणी में आने वाली 20 महिलाओं को निर्वाचन डियुटी से मुक्त करने की प्रक्रिया प्रचलित हो गई है। 

 डियुटी कटवाने कलेक्ट्रेट पहुॅचने वाली महिलाओं ने कलेक्टर श्री प्रसाद की इस पहल की भूरि- भूरि प्रशंसा की। उन्होनंे कहा कि एक वर्ष का बच्चा बहुत ही छोटा होता है एसे में कलेक्टर सर ने इनकी मताओं को डियुटी से मुक्त करके बहुत ही नेक कार्य किया है। कलेक्टर की यह संवेदनशील और मानवीय पहल प्रशंसनीय है। 

 बताते चलें कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने मंगलवार को उन महिलाओं से जिनका शिशु एक वर्ष से कम उम्र का है और उनकी चुवाव मे डियुटी लगी है उनसे आवेदन आमंत्रित किया था।

*प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय*