अर्धनग्न होकर सहकारी समिति के कर्मचारीयों का धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश से जहां राज्य सहकारी समिति कर्मचारियों का लगातार 29 वें दिन अनिश्चित कालीन हड़ताल पर धरना देकर बैठे है इस उम्मीद से की सरकार उनकी मांगों पर विचार कर माँगो को स्वीकार करें। लेकिन आज मध्यप्रदेश राज्य सहकारी समिति कर्मचारियों का दल बहुत बेबस निराश होकर अपने वस्त्र त्याग कपड़े उतार अर्धनग्न होकर धरना स्थल पर बैठ अपना विरोध आक्रोश जताने का ये एक अलग अंदाज दिखाया है। विपणन समिति द्वारा सहकारी समिति के दुकानों से आमजन को गल्ला बाटने राशन दुकाने बन्द रहने से हितग्राहियों को हो रही परेशानियों के सवाल पर कहा हमारा परिवार भी परेसान है भूखे है उसके बावजूद हम सभी आम जनता व हितग्राहियों के साथ तमाम संवेदनाये है और क्षमा याचना करते है,लेकिन सरकार हमारी माँगे लगातार अनसुना करती आ रही है। सहकारी समिति संघ अध्यक्ष अनिल राय एवं राज्य सहकारी समिति संघ प्रवक्ता विनोद गर्ग ने क्या कहा सुनिए
प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय की खास रिपोर्ट