अवैध शराब बेचने वाले रसूखदारों पर ढीमरखेडा पुलिस की ताबतोड कार्यवाही
अवैध शराब बेचने वाले रसूखदारों पर ढीमरखेडा पुलिस की ताबतोड कार्यवाही
मामला मध्य प्रदेश के कटनी से- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए दिन प्रतिदिन कटनी जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ती जा रही है हर मुख्य स्थानों पर चेक पोस्ट नाके बनाए गए हैं इसके अलावा अवैध कारोबार करने वालों के ठिकानों को पुलिस ढूंढ ढूंढ कर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां कर रही है,कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन निर्देशन पर स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में दिनांक 09.11.23 को थाना ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा 09 स्थानों पर दबिस देकर अवैध शराब बिक्री करने वालो पर कार्यवाही कर आबकारी act के तहत 09 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल मात्रा 51 लीटर देसी शराब जप्त कर शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ।
उक्त सूचना पर रेड कार्यवाही मे विशेष भूमिका ..... थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो . शाहिद के निर्देशन में .. सउनि जयचंद उईके , उप निरीक्षक सुरेश चौधरी, उप निरीक्षक एम एल कारण, सहायक उप निरीक्षक जयपाल सिंह प्र.आर अतुल शर्मा आर 608 पंकज सिंह , का विशेष योगदान रहा
प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय