कलेक्टर श्री प्रसाद ने बेसहारा बालिकाओं के बीच मनाई दीवाली, फोड़े पटाखे,जलाई फुलझड़ी

कलेक्टर श्री प्रसाद ने बेसहारा बालिकाओं के बीच मनाई दीवाली, फोड़े पटाखे,जलाई फुलझड़ी


कलेक्टर श्री प्रसाद ने बेसहारा बालिकाओं के बीच मनाई दीवाली, फोड़े पटाखे,जलाई फुलझड़ी

कलेक्टर ने रोशन की बेसहारा बालिकाओं की दीवाली, मिठाईयां बांटकर की खुशियां साझा


 कटनी।मासूम चेहरों में खुशी लाने की कोशिशों के तहत कलेक्टर  श्री अवि प्रसाद ने रविवार की देर शाम  अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के हिरवारा स्थित लिटिल स्टार  फाउंडेशन बालिका गृह संस्था पहुंचकर यहां बेसहारा , देखरेख और संरक्षण वाली बालिकाओं के साथ दीपावली मना कर खुशियां बांटी। यहां की बालिकाओं के लिए मिठाईयां , चाकलेट और बिस्किट लेकर पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद को अकस्मात् अपने बीच पाकर बालिकायें ख़ुशी से फूली नहीं समा रहीं थीं।


   कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां पहुंच कर बच्चियों के बीच समय बिताया और उनके जीवन में खुशियां बिखेरीं।  बेसहारा बालिकाओं को हैप्पी दीवाली कहा- बधाई और शुभकामनाएं दीं । उन्होंने बालिकाओं के साथ  मिलकर दीया जला कर दीपोत्सव मनाया, पटाखे फोड़े और फुलझड़ियां जलाईं।उनसे ढ़ेर सारी बातें  भी कीं और खुशी के पर्व का इज़हार कराया। मिठाईयों का पैकेट  लेकर उनके बीच पहुंचे कलेक्टर से  बच्चियों ने भी दिल खोलकर बिना किसी संकोच और हिचक के  खुले मन से बातचीत की।

  कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चियों को प्रकाश पर्व पर नई उमंग एवं उत्साह के साथ अपने सपनों को पूरा करने को प्रेरित किया।इस दौरान सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण सुश्री वनश्री कुर्वेती भी मौजूद रहीं।

प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय