के०जी०एम०यू० में भी अंगदान पंजीकरण के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया
भारत में अंगदान दिवस हर साल 03 अगस्त को लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करने के साथ साथ किसी व्यक्ति के जीवन में अंग दान के महत्व को समझने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर के०जी०एम०यू० में भी अंगदान पंजीकरण के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक लोगों ने अंगदान करने के लिये वचन लिया।
इस अवसर पर माननीय कुलपति डा० विपिन पुरी, प्रो0 अभिजीत चंद्रा (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सर्जिकल गॅस्ट्रोइण्ट्रोलाजी विभाग), डा० उत्कर्ष, डा० विजय कुमार, डा० सुरेन्द्र कुमार, डा० महेश, डा० रवि, डा० एलिस्टर डा० मुक्तेश्वर, डा० कृष्णाराव, डा० अजय डा० विवेक कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एस.एन शंखवार सहित अन्य संकाय सदस्य एवं सर्जिकल गैस्ट्रोइण्ट्रोलाजी विभाग के समस्त रेजीडेन्ट डाक्टर, स्टाफ नर्स, को-आर्डिनेटर पियूष श्रीवास्तव एवं क्षितिज वर्मा एवं अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
यदि कोई व्यक्ति जो अंगदाता के रूप में पंजीकरण कराना चाहता है तो हमे organtransplant@kgmcindia.edu पर ई-मेल या 0522-2258660, 9335156066 पर सम्पर्क कर सकता है।
रिपोर्ट-उपचेयरमैन सुनील चौरसिया