जिला जबलपुर के थाना पनागर में वाहन चेकिंग दौरान अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार 

जिला जबलपुर के थाना पनागर में वाहन चेकिंग दौरान अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार 

जिला जबलपुर के थाना पनागर में वाहन चेकिंग दौरान अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार 

खबर मध्य प्रदेश से -- 6.8 ग्राम स्मैंक, एक मोटरसाईकिल, 1000 रुपए जप्त

गिरफ्तार आरोपी- 1. कान्हा विश्वकर्मा पिता दिनेश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी भगतसिंह वार्ड पनागर जबलपुर

2. पंकज सोनकर पिता स्व. रामबाबू सोनकर उम्र 33 वर्ष निवासी गुरंदीबाजार भरतीपुर ओमती जबलपुर

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भापुसे) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रभावी वाहन चेकिंग एवं मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

       आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन- 5 श्रीमती सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल प्रियंका किरचाम एवं थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई ।

       दिनांक 19/10/2023 को थाना पनागर अंतर्गत बम्हनौदा बाईपास रोड में उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे , आर. देशपाल, आर. कुलदीप साहू एवं अन्य स्टाफ के द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग दौरान काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल क्रमांक MP20ZD1069 का चालक पुलिस स्टाफ को देखकर वापस भागनें का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर चेक करनें पर मोटरसाईकिल चालक आरोपी कान्हा विश्वकर्मा पिता दिनेश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी भगतसिंह वार्ड पनागर जबलपुर के हाफ लोअर के दाहिनें जेब से 6.8 ग्राम स्मैक मिली जिससे आरोपी कान्हा विश्वकर्मा से उक्त स्मैक एवं मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर स्मैक के संबंध में पूछताछ करनें पर आरोपी द्वारा उक्त स्मैक भरतीपुर ओंमती निवासी पंकज सोनकर से क्रय करना बताया । जिससे आरोपी पंकज सोनकर पिता स्व. रामबाबू सोनकर उम्र 33 वर्ष निवासी गुरंदीबाजार भरतीपुर ओमती जबलपुर को गिरफ्तार कर आरोपी पंकज सोनकर से स्मैक बिक्री से अर्जित रकम 1000 रुपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगण के विरुध्द आपराधिक रिकार्ड सर्च करनें पर थाना मुंगावली नरसिंहपुर, थाना सांईखेड़ा नरसिंहपुर, थाना ओमती जबलपुर, थाना पनागर जबलपुर में पूर्व आपराधिक प्रकरण पाए गए । आरोपीगण से स्मैक के सोर्स के संबंध में पूछताछ जारी है ।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपीगण को रंगे हाथ पकड़नें में थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे, आर. देशपाल, आर. कुलदीप साहू की सराहनीय भूमिका रही ।

प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय