ठाकुरगंज के अंतर्गत किसानों की जमीन पर एलडीए ने किया कब्जा
लखनऊ/संवाद सूत्र
ठाकुरगंज क्षेत्र के अंतर्गत आम्रपाली चौकी के घैला पुल के पास किसानों की जमीन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है जहां एक तरफ लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन को नापने के लिए अधिकारी वहां पहुंचे । वही किसानों ने आरोप लगाया कि हम किसानों को बिना मुआवजा दिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है ।
इसी के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किसी भी किसान को मुआवजा नहीं दिया । जिसका किसानों ने विरोध किया । इसीलिए गुस्साए किसानों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की जेसीबी का शीशा तोड़ दिया । स्थानीय किसानों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी दी कि जब तक हम किसानों को मुआवजा नहीं मिल जाएगा तब तक हम अपनी जमीन नहीं देंगे चाहे इसके लिए मुझे जेल भी जाना पड़े । इसकी जानकारी मिलते ही ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचें ।
संवाद सूत्र की ग्राउंड रिपोर्ट के साथ
बीके चौधरी
संवाददाता लखनऊ