रेडियोलॉजी विभाग पीजीआई चंडीगढ़ ने सभी सम्मानित अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।

रेडियोलॉजी विभाग पीजीआई चंडीगढ़ ने सभी सम्मानित अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।

मस्क्यूलोस्केलेटल सोसायटी इंडिया तथा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के संयुक्त प्रयासों द्वारा आयोजित 11वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस का पहला दिन रेडियोलोजी के विभिन्न कार्यशालाओं के रूप में दिनांक 11 अगस्त को संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में देश-विदेश के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया और विश्व के सर्वश्रेष्ठ रेडियोलोजी  चिकित्सकों के निर्देश में विभिन्न चिकित्सा विधियों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। या कार्यशाला संयुक्त रूप से होटल डैम सन प्लम  तथा डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक में  दो स्थानों पर संपादित की गई। इस कार्यशाला में सभी प्रशिक्षुओं को मांसपेशियों हड्डियों तथा संबंधित बीमारियों के अल्ट्रासाउंड, रेडियोलॉजिकल निर्देश में किए जाने वाले उपचारों पर नवीन और विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
MSSCON LUCKNOW 2023 नाम से चर्चित देश राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस का औपचारिक उद्घाटन आज दिनांक 12 अगस्त 2023 को मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, मातृ एवं शिशु कल्याण श्री बृजेश पाठक जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केजीएमयू लखनऊ की नवनिर्वाचित कुलपति एवं डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद भी उपस्थित रहीं।
इस आयोजन के चेयरपर्सन प्रोफेसर महेश प्रकाश विभागाध्यक्ष रेडियोलॉजी विभाग पीजीआई चंडीगढ़ ने सभी सम्मानित अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। मस्कुलोस्केलेटल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अभिमन्यु केलकर एवं सचिव डॉक्टर हीरक रे चौधरी ने इस कॉन्फ्रेंस एवं कार्यशाला आयोजित करने के उद्देश्य पर अपने विचार रखे। उनके द्वारा समाज में बढ़ते हुए स्पोर्ट्स इंजरी मांसपेशियों एवं अस्थियों के रोगों विभिन्न न्यूरोलॉजिकल एवं डिजनरेटिव डिसऑर्डर में रेडियोलॉजी द्वारा जल्दी की जाने वाली पहचान एवं नैदानिक प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई। तत्पश्चात इस आयोजन के चेयर पर्सन प्रोफेसर महेश प्रकाश एवं सचिव डॉ समरेंद्र नारायण ने माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को क्रमवार स्मृति चिन्ह प्रदान किये। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद रेडियोलोजी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम पर अपने विचार रखते हुए कहा कि बदलते हुए परिवेश में और चिकित्सा तकनीकों के विकास के सापेक्ष इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए ताकि चिकित्सा के क्षेत्र की प्रतिबद्धता बनी रहे और हम त्वरित और उचित चिकित्सा सुविधाएं समाज को प्रदान करते रहे। उन्होंने इस कार्यशाला पर रेडियोलोजी विभाग को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने इस अवसर पर रेडियोलोजी विभाग एवं देश विदेश से आए अतिथियों को संबोधित किया तथा चिकित्सा क्षेत्र में रत सभी चिकित्सा कर्मियों को उनके कर्तव्य के प्रति शुभकामनाएं दी। विशेषतः इस कार्यक्रम के मानवीय उद्देश्य तथा इसकी सफलता के प्रति माननीय ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रेस विज्ञप्ति 
12अगस्त 2023
इस अवसर पर लीड्स टीचिंग हॉस्पिटल, यूके से आए डॉक्टर हारुन गुप्ता एवं मैकमास्टर यूनिवर्सिटी कनाडा से आई डॉक्टर हेमा मालिनी चौधुर कोभी विशिष्ट सम्मान प्रदान किए गए। उद्घाटन कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ राम मनोहर लोहिया विज्ञान संस्थान के रेडियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर एवं इस कांफ्रेंस के आयोजन सचिव डा समरेंद्र नारायण ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
इसके अतिरिक्त विश्व विख्यात चिकित्सकों ने विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा चिकित्सा जगत को दिए गए अपने योगदानों से परिचित कराया मीडिया पीआर सेल।

संवाद सूत्र के उप चेयरमैन सुनील चौरसिया लखनऊ की खास खबर