सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले शराबियों पर हुई कार्यवाही 

सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले शराबियों पर हुई कार्यवाही 

खबर मध्य प्रदेश के कटनी से -- जिला कटनी के विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर द्वारा 75 लीटर 
कीमती 15000 रूपये  की हांथ भट्टी महुआ कच्ची शराब जप्त की गई 01 आरोपी गिरफ्तार, 02 स्थाई वारंटी गिरफ्तार, 02 जुआ फड़ से 08 आरोपी गिरफ्तार, 01 सट्टा, 02 शराबियों सहित कुल 14 आरोपियों पर की कार्यवाही। 

श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व श्री मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ मिलकर अलग अलग रेड कार्यवाही कर 14 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही का विवरण - आदर्श आचार संहिता के निहित प्रावधानों के पालन में विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रियता पूर्वक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अपने स्टाफ के दिनांक 28,29/10/2023 को सउनि हिम्मतलाल यादव, सउनि जय सिंह, सउनि जगदीश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, आरक्षक अटल कुमार, आरक्षक चालाक मज्जू कोल एवम् एन.आर.एस. सदस्य रघुनाथ साहू, नेक सिंह व संजू कोल को साथ मुखबिर के बताए अनुसार  टीकर रोड  में एक व्यक्ति जो कि 05 प्लास्टिक के डिब्बे (गुम्मे) में रखे मिला जो पुलिस को देख कर भागने लगा पुलिस को शंका होने पर घेराबंदी कर पकड़ा उसका नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम निखिल उर्फ निक्की पिता विजय कुमार खटीक उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर विजयराघवगढ़ का होना बताया उसके पास रखे प्लास्टिक के डिब्बों चेक किया तो 05 प्लास्टिक के गुम्मों मे देशी महुआ हाथ भट्टी की बनी शराब रखे पाया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 15000/- रुपए होना बताया। उक्त शराब को रखने का कारण पूछने पर बताया कि उक्त शराब को बिक्री के उद्देश्य से अन्य जगह ले जाने के फ़िराक में था । आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से 75 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया और आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। 

सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले शराबियों पर हुई कार्यवाही 

सायंकालीन गस्त के दौरान  पुलिस जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ पहुंची तो वहां पर दो व्यक्ति जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ परिसर में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए मिले जिनसे नाम पता पूछने पर पूरन पिता अच्छे लाल रैकवार उम्र 46 साल निवासी राखी पुरानी एवम् मनोज पिता विनोद बर्मन उम्र 25 साल निवासी ननवारा कला थाना कैमोर का होना बताए खुलेआम सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ जिनका मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 36 बी आबकारी एक्ट के तहत् मामला दर्ज किया गया है। 

*02 जुआ फड़ पर कार्यवाही* 

मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि विजयराघवगढ़ क्षेत्र में अलग अलग स्थानों में जुआ खेल रहे हैं मुख़बिर की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम को तैयार किया गया एवं उक्त टीमों के द्वारा और उक्त स्थानों की घेराबंदी कर अलग-अलग स्थान से 08 आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा एवं  एक फड़ से 3220/ रुपए एवम् दूसरे फड़ से 1820 / रुपए कुल 5040/ रुपए जप्त कर 08 आरोपियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् मामला दर्ज किया गया है। 

*01 सट्टा एक्ट में कार्यवाही* 

जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की आजाद चौक के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से पैसों का दाव लगाकर सट्टे का अंक लिख रहा है सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और रंगे हाथों नरेश पिता खेत लाल चौधरी उम्र 28 साल निवासी विजयराघवगढ़ को सट्टे की पर्ची नगद 320 रुपए एक डॉट पेन जप्त कर धारा 4 का सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। 

*02 स्थाई वारंटी गिरफ्तार* 

थाना विजयराघवगढ़ में वर्ष 2017 में धारा 4,6,9 गोवंश के मामले में फरार आरोपी बालम गोटिया पिता पूरन गोंटिया उम्र 40 साल की तलाश में जुटी हुई थी। आज जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी अपने सकुनत पर आया हुआ है पुलिस टीम ने बिना देरी किए उसे उसके सकुनत गोइंद्रा से पकड़ने में सफल हुए। 
इसी प्रकार थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 306 /2016 धारा 379,34 भारतीय दण्ड विधान के  मामले में फरार आरोपी विजय उर्फ़ मलिक डोमार पिता दुखी लाल डोमर उम्र 25 साल निवासी ग्राम कांति थाना बड़वारा जिला कटनी का फरार चल रहा था आरोपी को पकड़ने के लिए पूर्व में भी कई प्रयास किया जा चुके थे किंतु सफलता नहीं मिल पा रही थी आज जैसे ही आरोपी के बारे में थाना विजयराघवगढ़ को हुई तत्काल ही सूचना पर मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर ग्राम कांटी थाना बड़वारा को गिरफ्तार करने में सफल रही।
दोनों स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय विजयराघवगढ़ में पेश किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

उक्त कार्यवाही में - अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सहायक उप निरीक्षक हिम्मत सिंह, जय सिंह ठाकुर, जगदीश पाण्डेय प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, आरक्षक अटल कुमार, लालू यादव आरक्षक मज्जू कोल नगर रक्षा समिति के सदस्य रघुनाथ साहू, नेक सिंह, संजू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

*प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय*