कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में किसान जन आक्रोश महासभा का हुआ भव्य आयोजन

कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में किसान जन आक्रोश महासभा का हुआ भव्य आयोजन

मप्र। स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर एवं बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा , बाकल थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी, पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था  के दौरान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ कांग्रेस की किसान जन आक्रोश महासभा का आयोजन*

मध्य प्रदेश के बहोरीबंद रीठी विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बहोरीबंद बस स्टैंड के बाजू में 23 अगस्त को विशाल किसान जन आक्रोश महासभा का आयोजन कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक निशिथ पटेल के नेतृत्व में रखा गया कार्यक्रम के शुरुआत में बिजली के ट्रांसफार्मर की अरथी बनाकर बहोरीबंद नगर व बस स्टैंड में भ्रमण किया,  कार्यक्रम में पार्टी के अनेको वरिष्ठ कार्य करता पहुंचे और शिवराज सरकार  पर जमकर निशाना सदा  और कांग्रेस पार्टी का विधायक एवं कमलनाथ की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रूपये महीने, सिलेंडर 500 रूपये का,100यूनिट बिजली फ्री 200 यूनिट पर आधा बिल, किसानों को 12 घंटे बिजली , किसानों का बकाया बिल माफ, दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ, पुरानी पेंशन लागू, किसानों को 5 हॉर्स पावर का बिल माफ, लागू करने की बात कही  हालाकि टिकट के दावेदार भी कांग्रेस पार्टी से कई तैयार हैं लेकिन मंच में विराजमान उम्मीदवारों ने कहा कि जिस किसी को भी पार्टी उम्मीदवार चुनेगी  हम सब मिलकर उसका सपोर्ट करेंगे और कमलनाथ सरकार बनाएंगे 

साथ ही  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 94 की समस्याओं को लेकर कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद के नाम बहोरीबंद तहसीलदार  गौरव पांडे को ज्ञापन  सौंपा


इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक सौरभ सिंह ,जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह, करण सिंह ,महेश बुलवानी, विक्रम  खम्परिया, माधुरी जैन, प्रदीप त्रिपाठी ,डॉक्टर आरके यादव, शंकर महतो,संतोष पटैल, सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता  किसान भाई क्षेत्रीय जन सैलाब शामिल रहा

 प्रादेशिक संवादाता पप्पू उपाध्याय