लखनऊ की लोकगायिका प्रीति लाल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से अयोध्या वासियों का दिल जीत लिया ।
अयोध्या में चल रहे दीपोत्सव में दिनांक 10 नवंबर 2023 को लखनऊ की लोकगायिका प्रीति लाल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से अयोध्या वासियों का दिल जीत लिया । ये कार्यक्रम अयोध्या के बिरला धर्मशाला के मंच पर हो रहा था। लोकगायिका प्रीति लाल ने राम के सोहर से लेकर विभिन्न राम के सुंदर लोकगीतों की झड़ी लगाकर श्रोताओं का मन मोह लिया । सर्वप्रथम गणेश वंदना वक्रतुंड महाकाय से आरंभ किया ,उसके बाद सोहर -मिलिजुली गाओ बधाइयां,उसके बाद - चला देखीं अवध की बाहर राम विजई हुई के आए , गुइयां दीप जलाए द्यो अयोध्या जगमगाए,फिर मेला गीत लेई चल अयोध्या बाजार हो जिया न लागई घर मां,उसके बाद बधाई गीत और हनुमान जी का गीत को सुनकर श्रोता वाह वाह कर खड़े हो गए ।
उनके साथ कीबोर्ड पर अरविंद वर्मा, ढोलक पर दीपक ,ऑक्टोपैड पर अभिषेक ने शानदार संगत की ।