बहोरीबंद के ग्राम पंचायत हिनौती से दिल दहलाने वाला नजारा सामने आया
मध्य प्रदेश के कटनी जिला अंतर्गत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत हिनौती गांव क्षेत्र में घूम रहे पशुओं पर लोग कर रहे कुल्हाड़ीयों से हमला जिस गौ माता को लोग पूजते हैं उनमें से कुछ ऐसे भी राक्षस प्रवृत्ति के लोग है जो एक बेजुबान पशु पर ऐसे कुल्हाड़ी मारी और उस कुल्हाड़ी को उसी गौ माता के शरीर पर धसी हुई छोड़ दिया, मारने वाले इंसान को जरा सी भी शर्म नहीं आई और ना ही इंसानियत रही जो गौ माता पर ऐसे हमला किया,
जैसे ही हिनौता ग्राम पंचायत के सरपंच रामपाल यादव की नजर घायल गौ माता पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल उस गौ माता के शरीर से कुल्हाड़ी निकलवा कर उसका इलाज करवाया
प्रदेशिक संवाददाता पप्पू उपाध्याय की खास रिपोर्ट